21 प्रसिद्ध प्रेरणादायक और प्रेरक उद्धरण - "अमिताभ बच्चन"

Gaurav
0

अमिताभ बच्चन

अमिताभ बच्चन (अमिताभ श्रीवास्तव ) (जन्म-11 अक्टूबर, 1942) भारतीय फिल्म जगत बॉलीवुड के अभिनेता और प्रसिद्ध हिंदी साहित्यकार हरिवंश राय बच्चन के सुपुत्र हैं। 1970 के दशक के दौरान उन्होंने बड़ी लोकप्रियता प्राप्त की और तब से भारतीय सिनेमा के इतिहास में प्रमुख व्यक्तित्व बन गए। अमिताभ ने अपने करियर में अनेक पुरस्कार जीते हैं, जिनमें दादासाहेब फाल्के पुरस्कार, तीन राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार और बारह फ़िल्मफ़ेयर पुरस्कार सम्मिलित हैं।

amitabh Bachchan

उनके नाम सर्वाधिक सर्वश्रेष्ठ अभिनेता फ़िल्मफेयर अवार्ड का रिकार्ड है। अमिताभ बच्चन का विवाह अभिनेत्री जया भादुड़ी से हुआ और इनकी दो संतानें हैं, श्वेता नंदा और अभिषेक बच्चनइलाहाबाद, उत्तर प्रदेश, कायस्थ परिवार में जन्मे अमिताभ बच्चन के पिता, डॉ॰ हरिवंश राय बच्चन प्रसिद्ध हिन्दी कवि थे, जबकि उनकी माँ तेजी बच्चन अविभाजित भारत के कराची शहर से सम्बन्ध रखती थीं जो कि अब पाकिस्तान में हैअमिताभ ने फ़िल्मों में अपने कैरियर की शुरूआत ख्वाज़ा अहमद अब्बास के निर्देशन में बनी फिल्म सात हिन्दुस्तानी के सात कलाकारों में एक कलाकार के रूप में की, उत्पल दत्त, मधु और जलाल आगा जैसे कलाकारों के साथ अभिनय कर के फ़िल्म ने वित्तीय सफ़लता प्राप्त नहीं की पर बच्चन ने अपनी पहली फ़िल्म के लिए राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ नवागंतुक का पुरूस्कार जीता।

1973 में जब प्रकाश मेहरा ने इन्हें अपनी फ़िल्म ज़ंजीर (1973) में इंस्पेक्टर विजय खन्ना की भूमिका के रूप में अवसर दिया तो यहीं से इनके कैरियर में प्रगति का नया मोड़ आया। यह फ़िल्म इससे पूर्व के रोमांस भरे सार के प्रति कटाक्ष था जिसने अमिताभ बच्चन को एक नई भूमिका एंग्री यंगमैन में देखा जो बॉलीवुड के एक्शन हीरो बन गए थे, यही वह प्रतिष्‍ठा थी जिसे बाद में इन्हें अपनी फ़िल्मों में हासिल करते हुए उसका अनुसरण करना था।1979 में पहली बार अमिताभ को मि० नटवरलाल नामक फ़िल्म के लिए अपनी सहयोगी कलाकार रेखा के साथ काम करते हुए गीत गाने के लिए अपनी आवाज का उपयोग करना पड़ा। फ़िल्म में उनके प्रदर्शन के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार पुरुष पार्श्‍वगायक का सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म पुरस्कार मिला।

 1979 में इन्हें काला पत्थर (1979) में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार दिया गया और इसके बाद 1980 में राजखोसला द्वारा निर्देशित फ़िल्म दोस्ताना में दोबारा नामित किया गया जिसमें इनके सह कलाकार शत्रुघन सिन्हा और जीनत अमान थीं। दोस्ताना वर्ष 1980 की शीर्ष फ़िल्म साबित हुई। 1981 में इन्होंने यश चोपड़ा की नाटकीयता फ़िल्म सिलसिला में काम किया, जिसमें इनकी सह कलाकार के रूप में इनकी पत्नी जया और अफ़वाहों में इनकी प्रेमिका रेखा थीं। इस युग की दूसरी फ़िल्मों में राम बलराम (1980), शान (1980), लावारिस (1981) और शक्ति (1982) जैसी फिल्‍में शामिल थीं, जिन्‍होंने दिलीप कुमार जैसे अभिनेता से इनकी तुलना की जाने लगी थी।

आइए जानें अमिताभ बच्चन के जीवन को देखने और उनसे प्रेरित होने के दृष्टिकोण के बारे में:


1. कोई भी लक्ष्य मनुष्य के साहस से
बड़ा नहीं, हारा वही जो लड़ा नहीं।

amitabh bachchan age


2. अगर हम अपनी दृष्टि सिर्फ उसी पर रखेंगे
जो पीछे छूट गया है
तो हमें आगे की दिशा कभी नहीं दिखेगी।

amitabh bachchan net worth

3. तू खुद की खोज में निकल 
तू किस लिए हताश है, तू
चल तेरे वजूद की समय
को भी तलाश है।
amitabh bachchan height

4. जिंदगी में कभी उदास ना होना 
कभी किसी बात पर निराश ना होना 
ये जिंदगी एक संघर्ष है चलती रहेगी 
कभी अपने जीने का अंदाज ना खोना।

amitabh bachchan news

5.  शब्द मेरी पहचान बने तो बेहतर है
चेहरे का क्या है 
वह तो मेरे साथ ही चला जाएगा।

amitabh bachchan birthday

6.  हर चीज वहीं मिल जाती है, जहां वह खोई हो
लेकिन विश्वाश वहां कभी नहीं मिलता 
जहां एक बार खो जाता है।

Amitabh Bachchan
7.  जब बातें औरों से होती हैं
तो तथ्य निकलते हैं।
जब बात स्वयं से होती है
तो गूढ़ रहस्य निकलते हैं।

amitabh bachchan birthday
8. सुगंध के बिना पुष्प
तृप्ति के बिना प्राप्ति
ध्येय के बिना कर्म
प्रसन्नता के बिना जीवन व्यर्थ है।

amitabh bachchan date of birth
9.  असफलता एक चुनौती है, इसे स्वीकार करो
क्या कमी रह गई, देखो और सुधार करो
जब तक ना सफल हो, नींद चैन को त्यागो तुम
संघर्ष का मैदान छोड़कर, मत भागो तुम
कुछ किए बिना, जय जयकार नहीं होती
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।।

amitabh bachchan house
10. आप जीवित रहने के लिए क्या करते है और आपके जीने का उद्देश्य क्या है इन दोनों में बहुत फर्क है |

amitabh bachchan wife

11. फरत का खुदका कोई वजूद नही होता है वह तो सिर्फ मोहब्बत की गैर मौजूदगी का नतीजा है |amitabh bachchan family

12. कभी मत सोचना की जो तेज बोलते है वे शक्तिशाली ही हो, और जोधी मे बोलते हो वे कमजोर हो |

Amitabh Bachchan
13. जीवन के लिए एक शानदार नजरिया — लोग हमारे बारे में क्या सोचेंगे यदि यही सोचेंगे तो फिर लोग क्या सोचेंगे।

amitabh bachchan age
14. आलोचनाएं उन्हीं की होती है, जिनमें कुछ बात होती है।

amitabh bachchan
15. शास्त्र का ज्ञान, शस्त्र के ज्ञान से ज्यादा शक्तिशाली, प्रभावशाली होताहै।

amitabh bachchan height
16. कोई भी पूर्ण नहीं है, और आलोचना का हमेशा स्वागत करना चाहिए और इसकी उम्मीद की जानी चाहिए।

amitabh bachchan
17.  हारने का भी अपना मजा है
हारने पर ही अपनी
वास्तविकता का ज्ञान होता है। 

amitabh bachchan birthday
18.  किसी भी मुश्किल घड़ी का सामना करने के लिए
हमारे अन्दर हिम्मत, धैर्य और
लगन का होना बहुत ज़रूरी है।

amitabh bachchan date of birth
19.  वक्त का पता नहीं चलता अपनों के साथ
पर अपनों का पता चलता है वक्त के साथ
वक्त नहीं बदलता अपनों के साथ
पर अपने बदल जाते हैं वक्त के साथ। 

amitabh bachchan
20.  तू ना झुकेगा कभी, तू न थमेगा कभी  कर शपथ, कर शपथ, कर शपथ।

amitabh bachchan height
21.  गिरना भी अच्छा है,
औकात का पता चलता है
बढ़ते हैं जब हाथ उठाने को,
अपनों का पता चलता है।

amitabh bachchan















Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(30)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!